LIC ने दी पॉलिसी होल्डर्स को बड़ी राहत, 25 मार्च तक करे यह काम

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) ने पॉलिसीहोल्डर्स को बड़ी राहत दी है. बता दें कि आज की खबर उन लोगों के लिए है जिनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है. कंपनी द्वारा इन्हें बड़ी राहत प्रदान की गई है. यदि आप की पॉलिसी भी लैपस हुई है, तो आप लेट फीस जमा करवाकर उसे दोबारा से चालू करवा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

LIC

एलआईसी ने दी पॉलिसीहोल्डर्स को बड़ी राहत

यदि आप लैप्स पॉलिसी को चालू करवाते हैं तो इसका फायदा आपको लंबे समय तक मिलेगा. एलआईसी की तरफ से इसके लिए 25 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है. इस स्कीम के जरिए आपको टर्म इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि हाई रिस्क बीमा प्लानस के मामले में लेट फीस में छूट नहीं दी जाएगी. एलआईसी की तरफ से देशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रीमियम मे चूक की तारीख 5 साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दे कि टर्म इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज आदि जैसे हाई रिस्क प्लान्स के मामले में लेट फीस में छूट नहीं दी जाएगी. इस स्कीम के तहत ₹100000 की प्रीमियम वाली पारंपरिक और हेल्थ इंश्योरेंस की लेट फीस पर 20 फ़ीसदी, यानी कि अधिकतम ₹2000 तक की छूट मिल सकती है. वही 1 लाख से 3 लाख रुपए तक प्रीमियम वाली पॉलिसी की लेट फीस पर 25%, यानी कि 2500 रुपए तक की छूट मिल सकती है. वही इसके अलावा ₹300000 से ज्यादा वाली प्रीमियम वाली पॉलिसी पर लेट फीस 30 फीसदी, यानी अधिकतम ₹3000 तक की छूट दी जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit