LIC ने महिलाओं को रोजगार देने के लिए शुरू की यह नई स्कीम, शुरुआत में 35000 महिलाओं को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, LIC New Yojana | आज की यह खबर महिलाओं के लिए काफी खास होने वाली है, अब महिलाओं को और भी रोजगार देने के लिए एक नई पहल की गई है. इसके लिए सरकार की तरफ से खास ट्रेनिंग प्रोग्राम भी तैयार किए गए हैं, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एलआईसी के जरिए महिलाओं को कमाई के कई शानदार मौके मिलने वाले हैं. आज की इस खबर में हम आपको एलआईसी की तरफ से चलाई जा रही बीमा सखी योजना के बारे में डिटेल जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली से वाया गुरुग्राम होते हुए धारूहेड़ा तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

LIC Life Insurance Company

क्या है LIC की नई योजना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हरियाणा के पानीपत में अपनी यात्रा के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चलाई जा रही बीमा सखी योजना का उद्घाटन किया गया. साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पानीपत से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की भी शुरुआत की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में विषम लिंगानुपात में सुधार करना था. इस योजना को 100 करोड रुपए की शुरुआती फंडिंग के साथ लांच किया गया था.

इस प्रकार मिलेगा महिलाओं को रोजगार

बीमा सखी योजना के बारे में बातचीत की जाए, तो इस योजना का मुख्य उद्देश्य 18 से 70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को प्रशिक्षित करना या फिर उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है जिन्होंने दसवीं कक्षा तक पढ़ाई की हुई है. इस योजना के जरिए महिलाओं को LIC एजेंट के रूप में ट्रेनिंग दी जाएगी, इसमें हरियाणा की भी 8000 महिलाएं शामिल है. योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इन महिलाओं को पहले वर्ष में 7000 रूपये, दूसरे वर्ष में 6000 रूपये और तीसरे वर्ष में 5000 रूपये का मंथली स्टाइपेंड मिलेगा.

यह भी पढ़े -  Success Story: बार- बार असफलताओं से भी नहीं मानी हार, CA ड्राप आउट ने पति के साथ ऐसे खड़ा किया 50 करोड़ का कारोबार

35000 महिलाओं को मिलेगा लाभ

वित्तीय आवश्यकता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा भी दिया जाएगा. एलआईसी की इस नई योजना की शुरुआत पहले चरण में 35,000 महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में भर्ती किया जाएगा, जिसे भविष्य में 50000 तक बढाए जाने की भी प्लानिंग बनाई जा सकती है. शुरुआत में इसे केवल हरियाणा में ही लागू किया गया है, लेकिन बाद में सफल होने के बाद इसे देश के कई हिस्सों में लागू किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit