कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, सैलरी से EPFO- ESIC का पैसा कटने की बढ़ सकती है लिमिट

नई दिल्ली | कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए कहा कि लेबर मिनिस्ट्री एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) और एंप्लॉयीज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) के लिए मासिक वेतन की सीमा बढ़ाने पर विचार हो रहा है.

Karamchari

बता दें कि वर्तमान में EPFO के लिए अनिवार्य अंशदान की सीमा 15 हजार रूपए प्रति महिना है, जो 2014 में 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये की गई थी. इसी तरह, ESIC में यह सीमा 21 हजार रूपए प्रति महिना है.

यह भी पढ़े -  Central Zoo Authority Delhi LDC Jobs: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली में आई लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

कर्मचारियों को मिलेगा विकल्प

श्रम एवं रोजगार मंत्री ने बताया कि बेसिक सैलरी की सीमा बढ़ाने से अधिक लोग इसके दायरे में आएंगे और भविष्य के लिए बेहतर बचत कर सकेंगे. 15 हजार से अधिक वेतन वाले कर्मचारियों को यह विकल्प मिलेगा कि वे अपनी सैलरी का कितना हिस्सा पेंशन और रिटायरमेंट बेनेफिट के लिए बचाना चाहते हैं.

उन्होंने बताया कि 20 से अधिक कर्मचारियों वाली फर्मों के लिए पीएफ अंशदान अनिवार्य है, जिसमें कर्मचारी की सैलरी का कम से कम 12% और इतना ही हिस्सा नियोक्ता द्वारा प्रॉविडेंट फंड में जाता है. यदि बेसिक सैलरी की सीमा बढ़ाई जाती है, तो नियोक्ताओं को अंशदान बढ़ाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली में गहराया जल संकट, 60 से ज्यादा इलाकों में नहीं आएगा पानी

इसके बावजूद, कर्मचारियों को यह विकल्प दिया जा सकता है कि वे अपनी सीमा से ऊपर के वेतन पर जितना चाहें अंशदान कर सकें. मांडविया ने कहा कि इन योजनाओं के लिए अलग से सिस्टम तैयार किया गया है और EPFO का सिस्टम भी तैयार हो चुका है. कैबिनेट नोट जल्द ही मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit