Lockdown Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल हरियाणा सहित कई राज्यों में लॉकडाउन का दावा झूठ, जानें सच्चाई !

नई दिल्ली ।  देशभर में बढ़ते कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलो के चलते कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू के साथ वीकेंड लॉकडाउन लगा हुआ है. वही अब जनता को भी लॉकडाउन का डर सताने लगा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की झूठी खबरें चलाई जा रही है. जिसमे हरियाणा सहित देश के तमाम राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने जैसी खबरें चलाई जा रही है. वही लोग भी इस तरह के मैसेज को बिना फैक्ट चेक किये फॉरवर्ड कर रहे है. लेकिन इनमें कोई सच्चाई नहीं है. इस तरह की झूठी खबरों की वजह बताने के लिए पुलिस को सामने आना पड़ा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Lockdown

बता दें शुक्रवार से सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है. जिसमे दावा किया जा रहा है कि हरियाणा सहित कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है, साथ ही सोमवार से सरकार द्वारा संपूर्ण भारत बंद का एलान किया गया है. और देश के 25 राज्यों में धारा 144 लागू करने की भी बात कहीं गई है, लेकिन फिलहाल ना तो हरियाणा सरकार और ना ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन पर कोई फैसला लिया है. हालांकि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ पाबंदियां जरूर लगाई गई हैं. इसमें यह भी दावा किया किया गया है कि सभी शैक्षिणिक संस्थान, जिम और स्पा बंद हैं. वहीं थिएटर और रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे.

अब संबंधित अधिकारियों ने इस मैसेज को फर्जी होने का दावा किया है. साथ ही पुलिस अधिकारियो ने बताया राज्य सरकार से अब तक लॉकडाउन या नाईट कर्फ्यू पर कोई निर्देश नहीं मिला है. उन्होंने पुष्टि की है कि मैंसेज पूरी तरह से फेक है. जानकारी के लिए बता दें हरियाणा राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 5166 नए केस सामने आये है. वही देश की बात की जाय तो बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 1 लाख 79 हजार से ज्यादा नए केसों का आंकड़ा सामने आया है. वहीं इस दौरान 146 लोगों की मौत हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit