दिल्ली में एक बार फिर बढा लॉकडाउन, जाने क्या रहेंगी पाबंदिया

नई दिल्ली । बीते कुछ दिनों में नई दिल्ली में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा एक्टिव केस भी कम हो रहे हैं. फिर भी दिल्ली सरकार किसी भी तरीके का रिस्क नहीं लेना चाहती. इसीलिए नई दिल्ली में लॉकडाउन की सीमा को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉकडाउन को 31 मई सुबह 5:00 बजे तक बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन की अवधि को पांचवीं बार बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

arvind kejriwal

लॉकडाउन बढ़ाने की थी लोगों की राय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाना लोगों की राय थी. इसीलिए इसे 1 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है उन्होंने कहा कि यदि लोग डाउन को अभी हटा दिया जाता है तो पिछले 1 महीने से जो मेहनत की गई है उस पर पानी फिर जाएगा उन्होंने आगे बताया कि यदि इसी गति से केस कम होते रहे तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू कर देंगे उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रेट जो पहले 36% तक था अब है 3.5% तक पहुंच गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit