LPG Cylinder: इस प्रकार करे गैस सिलेंडर बुक, बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिये भी कर पाएंगे पेमेंट

नई दिल्ली ।  एक समय ऐसा भी था जब आपको यानि एलपीजी सिलेंडर के कंज्यूमर को गैस एजेंसी पर जाकर ही गैस सिलेंडर को बुक करवाना पड़ता था, परंतु पिछले कुछ सालों में एलपीजी सिलेंडर बुक करने और पेमेंट करने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. अब भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ( BPCL) ने इस प्रोसेस को और आसान करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. आज हम आपको इस खबर के जरिए BPCL के इसी कदम के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Gas Cylinder

गैस सिलेंडर बुक करने का सबसे आसान तरीका

भारत पेट्रोलियम ने एलपीजी सिलेंडर के ऐसे कंज्यूमर के लिए वॉयस -बेस्ड डिजिटल पेमेंट फैसिलिटी शुरू की है जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है. बता दें कि कंपनी ने इस सर्विस के लिए UltraCash Technologies Pvt Ltd के साथ करार किया है. कंपनी के इस कदम से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग्राहकों को फायदा मिलेगा. बीपीसीएल के ऐसे कस्टमर जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट सुविधा नहीं है अब वह UPI 123 PAY के जरिए आसानी से भुगतान कर पाएंगे. आरबीआई गवर्नर ने पिछले हफ्ते ही UPI 123PAY के लांच करने की घोषणा की थी. बीपीसीएल से गैस सिलेंडर मांगने के लिए आपको 080-4516-3554 पर कॉल करना होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इस नंबर के जरिए आप काफी आसान तरीके से गैस सिलेंडर बुक कर पाएंगे और साथ ही सुरक्षित तरीके से पेमेंट भी कर पाए. BPCL एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंचार्ज संतोष कुमार ने कहा कि भारत में अब भी बड़े पैमाने पर फीचर फोन यूजर है. यहां तक कि शहरी इलाकों में भी कई ऐसे ही युवक है जो डिजिटल पेमेंट के लिए पूरी तरह सुरक्षित विकल्पों की तलाश में है. भारत सरकार भी उज्जवला योजना स्कीम के जरिए ग्रामीण इलाकों में एलपीजी के इस्तेमाल को प्रमोट कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit