नई दिल्ली | देशभर के करोड़ों LPG गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने अपने एक बयान में स्पष्ट करते हुए कहा है कि एलपीजी सिलेंडरों के लिए E- KYC करने की कोई समय- सीमा निर्धारित नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि यह प्रकिया पिछले 8 महीने से चल रही है और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि केवल वास्तविक उपभोक्ता को ही एलपीजी सिलेंडर मिले.
धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने की तैयारी
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां फर्जी खातों को खत्म करने और कमर्शियल सिलेंडरों की धोखाधड़ी वाली बुकिंग पर अंकुश लगाने के लिए एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए ई- केवाईसी कर रही है. उपभोक्ता आराम से इस प्रकिया को पूर्ण कर सकते हैं और इसके लिए ज्यादा हड़बड़ी में रहने की जरूरत नहीं है.
कैसे हो रहा है E- KYC?
इस प्रक्रिया के बारे में पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि LPG डिलीवरी कर्मी ग्राहक को एलपीजी सिलेंडर वितरित करते समय क्रेडेंशियल सत्यापित करते हैं. डिलीवरी कर्मी अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप्लिकेशन के जरिए से उपभोक्ता के आधार क्रेडेंशियल कैप्चर करते हैं. उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलता है, जिसका उपयोग प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किया जाता है.
खुद घर बैठे करें E- KYC
इसके अलावा एलपीजी उपभोक्ता IOC, HPCL जैसी कंपनियों की ऐप्लिकेशन भी इंस्टॉल कर सकते हैं और घर बैठे E- KYC प्रकिया को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि तेल कंपनियां ग्राहकों को आश्वस्त करने और यह सुनिश्चित करने के लिए इस मामले में प्रेस रिलीज भी जारी कर रही हैं कि किसी भी वास्तविक उपभोक्ता को कोई कठिनाई या फिर असुविधा का सामना न करना पड़े.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!