रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आई कमी, इतने रूपये सस्ता हुआ एलपीजी

नई दिल्ली | नवंबर की शुरुआत एक राहत भरी खबर लेकर आई है. नए महीने के पहले दिन रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है. बता दें, बीते दिनों प्राकृतिक गैस के दाम लगातार आसमान छू रहे थे. इन सबके बावजूद गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह कमी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दरों में की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में आज से 19 किलो का एक कर्मशियल गैस सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Gas Cylinder

इसके अलावा, कई शहरों में कीमतों में भी कमी आई है. पिछले महीने की पहली तारीख को कर्मशियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई थी. रसोई गैस सिलेंडर की नई दरें आज से जारी कर दी गई हैं.

महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट

  • दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये थी. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1,844 में मिलता था, जो अब 1,696 रुपये में मिलेगा.
  • चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 1,893 रुपये है, जिसके लिए पहले 2,009.50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. अब कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,846 रुपये होगी, जो पहले 1,995.50 रुपये थी.
  • सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में कटौती की है. हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 115.50 रुपये की कटौती की है. विमान का ईंधन 4.2 प्रतिशत महंगा हुआ.
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

विमान ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी

विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में मंगलवार को 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 4,842.37 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.19 प्रतिशत बढ़ाकर 1,20,362.64 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है. पिछले महीने विमान ईंधन की कीमत में 4.5 प्रतिशत की कटौती की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit