नई दिल्ली | सभी लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.अब बस नया साल शुरू होने ही वाला है. हर कोई तैयारी कर रहा है कि नया साल उसके लिए काफी बढ़िया हो. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बात की जाए, तो नया साल कुछ अशुभ योगों के साथ उत्तल- पुथल वाला रहने वाला है, जिसकी एक बड़ी वजह साल 2023 में दो सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण का लगना है. यह सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण एक पखवाड़े यानी कि 15 दिन में ही लगेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसे शुभ नहीं माना जाता.
साल 2023 में इस दिन लगेंगा सूर्य ग्रहण
पंडित रामचंद्र जोशी के अनुसार, साल 2023 में भी 2022 की तरह ही दो सूर्य ग्रहण लगेंगे. साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगेगा, इस दिन वीरवार है. पंचांग के अनुसार, यह ग्रहण सुबह 7:04 से शुरू होगा और दोपहर 12:29 तक रहेगा.
बता दें कि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, ऐसे में यहां पर सूतक काल मान्य नहीं होगा. इसी प्रकार साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अक्टूबर महीने में 14 तारीख को होगा. इस ग्रहण का असर भी भारत में कम ही दिखाई देगा. इसी प्रकार साल में दो चंद्रग्रहण भी लगेंगे.
भारत में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
यह दोनों ग्रहण सूर्य ग्रहण से एक पखवाड़े में होंगे. इनमें पहला उप छाया चंद्रग्रहण 5 मई 2023 को शुक्रवार के दिन लगेगा. यह ग्रहण रात 8:45 से शुरू होगा और देर रात करीब 1:00 बजे तक पूर्ण होगा. इसी प्रकार साल का दूसरा चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण के 15 दिन बाद यानी कि 29 अक्टूबर 2023 को लगेगा. इस दिन रविवार है, यह खंडग्रास ग्रहण होगा. ग्रहण 1:06 से शुरू होकर 2:22 पर समाप्त होगा. दोनों ही चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देने वाले हैं, इसी वजह से इनका सूतक काल भी यहां मान्य होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!