किसान आंदोलन के समर्थन में आई महात्मा गांधी की पोती, पहुंचीं गाजीपुर बॉर्डर

नई दिल्ली । कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के शनिवार को 80 दिन पूरे हो गए. इन सबके बीच गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार हलचल बनी हुई है. बता दें कि शनिवार को महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर किसान आंदोलन का समर्थन किया.

gandhi poti

टिकैत ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को लंबा खींचने वाली हैं 

साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि आपका आंदोलन बहुत सच्चा है यह अपने आप पता चलता है. मैं हमेशा से सच के साथ हूं और सच के साथ ही रहूंगी. वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर कहा तीन कृषि कानूनों का विरोध तब तक किया जाएगा, जब तक सरकार इन्हें वापस नहीं ले लेती. साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मियों में किसानों को धरना देने के लिए AC व कूलर की आवश्यकता होगी . ऐसे में सरकार को बिजली कनेक्शन देने चाहिए नहीं तो जरनैटर की आवश्यकता पड़ेगी. टिकैत ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को लंबा खींचना चाहती है. किसान भी लंबे समय तक टिकने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने बताया कि हम 8 से 10 प्रश्न तैयार करके लोगों में बाटेंगे. जहां भी कोई पार्टी चुनाव के लिए कैंपेन करेगी वहां हम अपने प्रश्नों की लिस्ट लोगों में बाटेंगे. इस सिलसिले में जल्द हम महाराष्ट्र, गुजरात और बंगाल में मीटिंग करेंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने की अमित शाह से मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर किसानों के मुद्दों पर चर्चा की. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों की संपत्तियों से भुगतान करने के लिए कड़ा कानून बनाने की तैयारी में है. 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई, हिंसा की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस शनिवार को आरोपी दीप सिंधु और इकबाल सिंह को शनिवार लाल किले मे लेकर पहुंची. पुलिस दोनों को उन रास्तों से लेकर गई,जहां से उपद्रवी होकर गए थे. इन दोनों पर लाल किले में उपद्रवियों को भड़काने का आरोप है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि किसानों को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है. 26 जनवरी की परेड में शामिल हुए किसानों में से 16 किसान अभी भी लापता है. तकरीबन 122 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit