नई दिल्ली | यमुना में जलस्तर बढ़ने और पंजाब, हरियाणा में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पिछले 6 दिनों से ट्रेनें रद्द हो रही हैं. अब तक पूरे उत्तर रेलवे में 300 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ 400 से ज्यादा ट्रेनों को या तो पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. कईयों का सफर मंजिल से पहले ही खत्म हो रहा है.
आगे भी दिखेगा बरसात का कहर
बता दें कि जो ट्रेनें रद्द चल रही हैं वह दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों की है. यात्री भी स्टेशन पर फंसे हुए हैं. फिलहाल, जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता तब तक यही दशा देखने को मिलेगी. अभी स्थिति में सुधार होने में भी काफी समय लगेगा क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बरसात की संभावना जताई है. आइए जानते हैं रेलवे ने किन ट्रेनों को रद्द किया है…
हरियाणा में आज का मौसम का हाल जाने- क्लिक करे
ये ट्रेनें हुई रद्द
- कालका- दिल्ली एक्सप्रेस (14332)
- जालंधर कैंट- नई दिल्ली एक्सप्रेस (14682)
- दिल्ली- दौलतपुर चौक (14553/14554)
- नई दिल्ली- अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस (22447/22448)
- वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादूनटर्मिन- आनंद विहार टर्मिनल (22458/22457)
- पुरानी दिल्ली- अंबाला कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस (14521/14522)
- पुरानी दिल्ली- कालका एक्सप्रेस (14331)
- नई दिल्ली- देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस (12055)
- सहारनपुर- पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (20412)
- आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस (15530)
- नई दिल्ली- देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (12017)
- पुरानी दिल्ली- देहरादून (14041)
- पलवल- गाजियाबाद स्पेशल (04439)
- गाजियाबाद- नई दिल्ली स्पेशल (04955)
- नई दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल (04455)
- गाजियाबाद- पुरानी दिल्ली स्पेशल (04959)
- पुरानी दिल्ली- गाजियाबाद स्पेशल (04938)
- पुरानी दिल्ली- कासिमपुर स्पेशल (04023)
- हज़रत निज़ामुद्दीन- ग़ाज़ियाबाद स्पेशल (04945)
- शामली- पुरानी दिल्ली स्पेशल (04020)
- दनकौर- ओल्ड दिल्ली स्पेशल (04933)
- गाजियाबाद- पलवल स्पेशल (04968)
- सहारनपुर- पुरानी दिल्ली (01622)
- पुरानी दिल्ली- सहारनपुर (04373)
- पुरानी दिल्ली- हिसार स्पेशल (04351)
- पुरानी दिल्ली- रेवाड़ी स्पेशल (04470)
- रेवाडी- पुरानी दिल्ली स्पेशल (04500)
शुक्रवार को लोकल ट्रेनें रद्द
- फाजिल्का- पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (14058/14057),
- पुरानी दिल्ली- अंबाला छावनी एक्सप्रेस (14522/14521),
- नई दिल्ली- ऊना जनशताब्दी एक्सप्रेस (12057/12058),
- कोटद्वार- पुरानी दिल्ली जनशताब्दी (12037/12038),
- उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पुरानी- दिल्ली काठगोदाम (15035/15036),
- हिसार- पुरानी दिल्ली स्पेशल (04352)