नई दिल्ली | पिछले दिनों शहीद हुए हरियाणा के लाल निशांत मलिक के परिजनों को आज केन्द्र सरकार की ओर से बड़ा सम्मान मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के वार मेमोरियल में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद निशांत मलिक की माता राजबाला को मां भारती के सपूत पुरस्कार व 8 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया. वहीं, इस समारोह के दौरान राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बल युद्ध हताहत कल्याण कोष (एएफबीसीडब्ल्यूएफ) के लिए मां भारती के सपूत (एमबीकेएस) वेबसाइट का शुभारंभ भी किया गया.
एएफबीसीडब्ल्यूएफ एक त्रि-सेवा कोष है, जिसका उपयोग युद्ध के दौरान हताहत हुए सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों को अनुग्रह राशि की तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है. इस समारोह में चीफ आफ डिफेंस, तीनों सेना प्रमुख, परमवीर चक्र (पीवीसी) पुरस्कार विजेता और रक्षा मंत्रालय के अन्य प्रमुख अधिकारी और कई अन्य मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. वहीं, इस समारोह में अनेक युद्धों में अलंकृत सैनिकों के माता-पिता और रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया गया था.
बता दें कि 15 अगस्त से कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी हमला हुआ था. राजौरी में सेना की वर्दी पहनकर घुसे दो आतंकियों ने 11 राजपूताना राइफल्स के कैंप में ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग कर घुसपैठ करने की कोशिश की थी लेकिन भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ को नाकाम कर दिया था.
साढ़े 4 घंटे तक चली इस जवाबी कार्रवाई में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया था. वहीं, आतंकियों से इस मुठभेड़ में 1 अफसर सहित चार जवान शहीद हो गए थे और दो जवान जख्मी हुए थे. शहीदों में हरियाणा के हांसी का निशांत मलिक भी शामिल था. निशांत तीन बहनों का इकलौता भाई और परिवार में सबसे छोटा था. जैसे ही निशांत मलिक के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली तो घर में हाहाकार मच गया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!