नई दिल्ली | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने आमजन को राहत पहुंचाने वाले कई बड़े फैसले लिए है. एम्स प्रशासन ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों का Out Patient Department (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि 2 अक्टूबर यानि मंगलवार सुबह से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. बता दें कि एम्स प्रशासन ने मरीजों से ओपीडी शुल्क के रुप में ली जाने वाली 10 रुपए की फीस को समाप्त कर दिया है. अब लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.
300 रुपए की जांच भी हुई मुफ्त
ओपीडी रजिस्ट्रेशन मुफ्त करने के साथ ही एम्स प्रशासन की ओर से एक और बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत अब एम्स में 300 रुपए तक की जांच सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. यह निर्णय भी मंगलवार यानि 2 अक्टूबर से प्रभावी होगा. एम्स प्रशासन के इन फैसलों से ऐसे लोगों को राहत मिलेगी, जो बेहद गरीब परिवारों से होते हैं.
पारदर्शिता की ओर बड़ा कदम
एम्स में 2 नवंबर से ही सीटी स्कैन और MRI जांच का डाटा भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा. वहीं एम्स प्रशासन ने मरीजों की जांच का डाटा भी रियल टाइम में अपडेट करने का फैसला लिया है. एम्स प्रशासन का कहना है कि इस कदम से पारदर्शिता देखने को मिलेगी. बता दें कि एम्स अस्पताल में सीटी स्कैन व MRI जांच के लिए लंबी तारीखें मिलती थी जिसको लेकर एम्स प्रशासन पर लगातार आरोप लगते रहते थे. ऐसे में एम्स के इस फैसले से लोगों को संतुष्टि पहुंचेगी.
AIIMS शुरू कर चुका है डैशबोर्ड
वहीं एम्स प्रशासन द्वारा पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर डैशबोर्ड की शुरुआत कर दी है. इसमें एमरजेंसी बिस्तर और इलाज कराने वाले वेटिंग लिस्ट में शामिल मरीजों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!