नई दिल्ली, Holi 2023 | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. धुलेंडी यानि रंग वाली होली के दिन बुधवार 8 मार्च को दिल्ली में DTC बसों और मेट्रो के संचालन को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक सिटी बस सेवा बाधित रहेगी तो वहीं शाम को भी कुछ चुनिंदा रूटों पर आवश्यकतानुसार बसों का संचालन किया जाएगा.
DTC की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि धुलेंडी के दिन सभी रूटों पर ट्रैफिक दबाव बहुत कम होता है. ऐसे में दोपहर 2 बजे तक बसों के संचालन पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी. इसके बाद भी सिर्फ 25 फीसदी बसों को ही सड़क पर उतारा जाएगा. डीटीसी ने इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800118181 और टोल फ्री नंबर 011-41400400 जारी किया है.
मेट्रो को लेकर अपडेट
होली पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी. होली के त्योहार के दिन यानि 8 मार्च को रैपिड मेट्रो/ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 14.30 बजे (दोपहर 2:30 बजे) तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से 14.30 बजे (दोपहर 2:30 बजे) शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!Metro train services will thus start at 14.30 Hrs (2:30 PM) from terminal stations on all lines on 08th March and will continue normally thereafter.
In addition, Metro Feeder bus services will also resume.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 6, 2023