होली के दिन इतने बजे तक बंद रहेगी मेट्रो सेवाएं, DMRC ने दी जानकारी

नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. यदि आप भी मेट्रो में सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए और ज्यादा महत्वपूर्ण है. बता दें कि इस साल 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. दिल्ली मेट्रो ने होली के दिन के लिए अपना शेड्यूल जारी किया है. ऐसे में मेट्रो से सफर करने वाले यात्री जान लीजिए कि होली के दिन मेट्रो सेवा के संचालन का शेड्यूल क्या रहेगा.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Metro Train

ये रहेगा मेट्रो संचालन का शेड्यूल

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, होली पर्व पर यानि 25 मार्च को मेट्रो सेवा का संचालन दोपहर ढाई बजे शुरू होगा. इससे पहले सुबह दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर आवाजाही बंद रहेगी. बता दें कि ऐसे में एक रात पहले साढ़े 11 बजे के बाद से ही दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का रखरखाव किया जाएगा. इस दौरान मेट्रो लाइन से लेकर मेट्रो ट्रेन की मरम्मत का काम भी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली से UP के लोनी बार्डर की दूरी मात्र 20 मिनट में होगी पूरी, न्यू ईयर पर मिलेगी नए एक्सप्रेसवे की सौगात

रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी रहेगी बंद

DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है कि रैपिट मेट्रो लाइन से लेकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सर्विस लाइन भी सुबह के वक्त बंद रहेगी. ऐसे में होली के दिन आप मेट्रो की इस टाइमिंग को ध्यान में रखकर ही बाहर निकलें वरना बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ध्यान रहे कि दोपहर 02:30 बजे के बाद मेट्रो का संचालन आम दिनों की तरह ही रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit