नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL के मैचों को देखते हुए मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. केवल दिल्ली में होने वाले मैच के दिन ही ये बदलाव लागू होगा. प्रत्येक लाइन की अंतिम मेट्रो रेल के समय में 30 से 45 मिनट का विस्तार किया गया है. अब ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक और कीर्ति नगर के लिए रात्रि साढ़े 11 बजे तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल में दिल्ली की भी टीम है और बाकी टीमों के साथ दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर एक- एक मैच खेलेगी. ऐसे में दिल्ली समेत एनसीआर शहरों से काफी संख्या में लोग मैच देखने अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचते हैं. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपनी सेवाओं में थोड़ा बदलाव किया है.
नया शेड्यूल
फिलहाल, इंद्रलोक और कीर्ति नगर से आखिरी मेट्रो रात साढ़े 11 बजे रवाना होती हैं लेकिन दिल्ली में आईपीएल मैच के दिन कीर्ति नगर से रात साढ़े 12 बजे तो इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से 12 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी.
इसी तरह ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक के लिए 10:40 बजे तथा कीर्ति नगर के लिए 10:46 बजे आखिरी मेट्रो चलती थी लेकिन मैच वाले दिन इंद्रलोक के लिए रात्रि साढ़े 11 बजे और कीर्ति नगर के लिए 11 बजकर 35 मिनट पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से मेट्रो मिलेगी.
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि 4, 11, 20 और 29 अप्रैल तथा 6, 13 व 20 मई के दिन मेट्रो संचालन के समय में बदलाव रहेगा. इन दिनों दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेडिंग मशीन, प्री- वेंडेड टोकन काउंटर और अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!