नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार 20 अक्टूबर को हाफ मैराथन का आयोजन होगा. इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने रविवार को जल्दी सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है. इस दिन ग्रे (ढांसा बस स्टैंड से द्वारका) और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर बाकी सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो जाएगी.
ये रहेगा शेड्यूल
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया है कि रविवार यानि 20 अक्टूबर को सुबह 3:15 बजे से सुबह 4:00 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेंगी. इसके बाद, सुबह 6:00 बजे तक 20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. इसके बाद, नियमित शेड्यूल फिर से शुरू हो जाएगा.
प्रतिभागियों के लिए फ्री यात्रा
मैराथन में भाग लेने वालों की मदद के लिए अलग- अलग मेट्रो स्टेशनों पर वॉलेंटियर्स तैनात किए जाएंगे, जिससे मैराथन में भाग लेने वाले को गाइड किया जा सके. इसके अलावा, मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेट्रो किराया वहन नहीं करना होगा. यात्री QR कोड वाले विशेष रिस्टबैंड से सफर कर सकते हैं.
मैराथन में दौड़ने वालों के लिए मेट्रो से आने-जाने की यात्रा पुरी तरह से निःशुल्क रहेगी. इसलिए प्रतिभागियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोजकों से अपने बिब्स के साथ विशेष QR कोड वाले कलाई बैंड भी अपने साथ लेकर चलें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!