जंतर- मंतर पर आधी रात छिड़ा पहलवानों और पुलिस के बीच दंगल, महिला खिलाडियों ने रोते हुए बताई आपबीती

नई दिल्ली | WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शौषण के मामले में FIR दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर- मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच आधी रात दंगल देखने को मिला. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धूत पुलिसकर्मी ने उसे अपशब्द कहे और धक्का- मुक्की की है जबकि पुलिस का कहना है कि आप पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत धरना स्थल पर बेड लेकर पहुंचे थे. जब उन्हें रोका गया तो विवाद शुरू हो गया.

Vinesh Phogat Jantar Mantar

आधी रात महिला पहलवानों की आंखों में आसूं

झड़प के दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत का सिर फट गया तथा एक और रेसलर राहुल भी घायल हुआ है. इस हंगामे के कुछ देर बाद पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें विनेश फोगाट और साक्षी मलिक फूट- फूटकर रो रही थी. पहलवानों का कहना है कि हिंदुस्तान के लिए मेडल क्या यही दिन देखने के लिए लाए थे. शराब के नशे में धूत पुलिसकर्मी हमारी चेस्ट पर धक्का मारकर हमें पीछे हटा रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

आधी रात के अपडेट्स

बजरंग पूनिया ने गृह मंत्रालय को चिट्‌ठी लिखकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

जंतर- मंतर पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, AAP नेता सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आधी रात को पुलिस की बर्बरता

पहलवानों ने बताया कि बारिश की वजह से धरना स्थल पर पानी भर गया है. ऐसे में जब बेड लेने जा रहे थे तो वहां नशे में धूत पुलिसकर्मी ने गाली- गलौज करते हुए कीचड़ में सोने को कहा. विरोध करने पर पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान बीच बचाव कर रहे विनेश फोगाट के भाई का पुलिस ने डंडा मारकर सिर फोड़ दिया. विरोध इतना बढ़ गया था कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा. फिलहाल, जंतर मंतर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पहलवानों ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जंतर मंतर पर पहुंचे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

वापस लौटा देंगे पदक: बजरंग

दिल्ली पुलिस की बर्बरता पर बजरंग पूनिया ने आक्रोश भरे लहजे में कहा कि जो मेडल हमने जीते हैं वो भारत सरकार को लौटा देंगे. अगर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने पर भी ऐसा बर्ताव किया जा रहा है तो हमें ये पदक नहीं चाहिए. दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी इस आंदोलन को कमजोर करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसे कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit