महंगाई की मार: फिर बढ़े दूध, पेट्रोल- डीजल और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, जानिये नई कीमतें

नई दिल्ली । आम लोगों पर महंगाई की मार एक बार फिर पड़ने वाली है. बता दे कि घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल से लेकर दूध के दामों में भी वृद्धि हुई है. एक बार फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है. बता दे कि अबकी बार सिलेंडर 50 रूपये महंगा हुआ है. नई कीमत कल से लागू हो चुकी है.

Gas Cylinder

फिर पड़ी आम लोंगो पर महंगाई की मार

पिछली बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ाई गए थे. कल से दिल्ली में एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमत 899.50 रूपये से बढ़कर 949.50 रूपये कर दी गई है. . यदि आप मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर खरीदेंगे तो आपको 949.50 रूपये देने होंगे और कोलकाता में खरीदते हैं तो आपको 976 रूपये खर्च करने होंगे, पहले घरेलू सिलेंडर कीमत यहां 926 रूपये थी. वहीं चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 915.50 रूपये से बढ़कर 965.50 रूपये हो गई. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 938.5 रूपये से बढ़कर 987.5 रूपये हो गई. बिहार के पटना में एलपीजी सिलेंडर के लिए 1039.5 रूपये खर्च करने होंगे, जो पहले 998 रूपये थे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

वहीं अब डीजल और पेट्रोल के दामों में भी लंबे समय के बाद एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की वृद्धि की गई है. बढ़ी हुई कीमतें कल यानि मंगलवार से लागू हो चुकी है. थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है, अचानक तेल की कीमतें बढ़ाई गई, जिस वजह से सीधे 25 रूपये का इजाफा किया गया है. दिल्ली में थोक उपभोक्ताओं को डीजल 115 रूपये प्रति लीटर की क़ीमत से बेचा जा रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि क्रूड ऑयल के महंगा होने की वजह से की गई है. मौजूदा पेट्रोल डीजल की कीमतें तब की है, ज़ब क्रूड आयल $80 प्रति बैरल के करीब था. क्रूड ऑयल की कीमत गिरावट के बाद भी $100 प्रति बैरल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit