होली पर्व पर केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

नई दिल्ली | इसी साल होने वाले लोकसभा चुनावों और होली पर्व को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है.

Rupees Money

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला

आज यानि 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें यह बड़ा फैसला लिया गया है. 1 जनवरी से लेकर 30 जून 2024 तक के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है. मंत्रिमंडल की आज हुई इस बैठक में सेंटर गवर्नमेंट के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

केन्द्र की मोदी सरकार के इस फैसले से 49 लाख के करीब केन्द्रीय कर्मचारियों और 68 लाख के करीब पेंशनर्स को फायदा पहुंचेगा. लोकसभा चुनावों में केन्द्रीय कर्मचारियों के एक बड़े वोटबैंक को साधने की दिशा में मोदी सरकार का यह फैसला निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit