किसानों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में मोदी सरकार, बजट में हो सकता है ये ऐलान

नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) अपने दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. चुनावी साल को देखते हुए इस बार का बजट भी खास रहने वाला है. मोदी सरकार का पूरा फोकस किसानों पर है और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार इस बजट में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

PM Modi Narendra Modi

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की बढ़ सकती हैं राशि

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल के बजट में मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सम्मान- राशि में बढ़ोतरी पर मुहर लगा सकती है. बताया जा रहा है कि किसानों को 6 हजार की जगह 8 हजार रूपए सालाना दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर भी बड़ा फैसला संभव

इसके अलावा, सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रावधानों को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. सूत्रों का कहना है कि इससे जुड़े आखिरी फैसले पर जल्द ही मुहर लगाई जा सकती हैं. बता दें कि इस योजना के तहत देश के करोड़ों गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज की सुविधा मिलती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

गरीब, किसान, युवाओं, महिलाओं को अतिरिक्त सहायता

केंद्र सरकार अंतरिम बजट 2024 में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, सरकारी विभाग एमएसएमई (MSME) के लिए फाइनेंशियल सहायता बढ़ाने के उद्देश्य से योजनाएं भी तैयार कर रहे है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit