मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को 3 साल तक मिलेगी सब्सिडी

नई दिल्ली | केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मोदी सरकार ने प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी देने का फैसला लिया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से आह्वन करते हुए कहा कि वे अपने खेत के एक हिस्से पर प्राकृतिक खेती करें और शुरुआती 3 सालों के लिए सरकार उन्हें सब्सिडी देगी.

Farmer Kisan

शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने ‘प्राकृतिक खेती के विज्ञान पर क्षेत्रीय परामर्श कार्यक्रम’ में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के धरती मां के सपने को पूरा करते हुए हम पूरी कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में किसान रसायन मुक्त खेती की तरफ बढ़ें ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ्य रहे.

यह भी पढ़े -  देशभर के बुजुर्गों को मिलेगा दिवाली तोहफा, कल इस स्वास्थ्य योजना को शुरू करेंगे PM मोदी

3 साल तक सब्सिडी देगी सरकार

शिवराज सिंह चौहान ने अपनी करते हुए कहा कि किसान अपने खेत के एक हिस्से पर प्राकृतिक खेती शुरू करें. शुरुआती 3 सालों में जब किसान प्राकृतिक खेती करेंगे, तो जानकारी का अभाव या किसी अन्य वजह से यदि पैदावार कम होगी लेकिन ऐसी स्थिति में सरकार किसानों को सब्सिडी देगी. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से उगाएं गए अनाज, फल व सब्जियों से जहां किसान अधिक मुनाफा कमाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगे तो वहीं यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित होगी.

यह भी पढ़े -  November Bank Holidays: अभी निपटा लें अपने जरूरी काम, अगले महीने इतने दिनों बंद रहेंगे बैंक

प्राकृतिक खेती के फायदे

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में अध्ययन के लिए देश के कृषि विश्वविद्यालयों में प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी. चौहान ने कहा कि प्राकृतिक खेती और जैविक खेती दो अलग- अलग चीजें हैं और इस अंतर को समझना बेहद जरूरी है. इसमें ज्यादा मात्रा में सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है. साथ ही, यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद भी है. प्राकृतिक खेती से उगाई गई सब्जियों, फलों व अनाज को बाजार में उंचा भाव मिलता है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit