एक करोड़ से अधिक लोगों की फिर मनेगी होली, मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की मीटिंग से केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है. सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा. सरकार के इस फैसले के बाद अब एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए/ डीआर बढ़कर 34% हो गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

pm modi

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में सेंटर गवर्मेंट के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) की अतिरिक्त किस्त और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी प्रदान की गई है. मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि महंगाई भत्ते को मूल वेतन के और महंगाई राहत को मूल पेंशन के 31% की मौजूदा दर से 3% बढ़ाकर 34 % कर दिया है. अब सरकारी कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी मिलेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है. सरकार के इस फैसले के बाद सरकारी खजाने पर संयुक्त रूप से 9,544.50 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का बोझ पड़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit