MPC की जरूरी बैठक हुई खत्म, जाने रेपो रेट में बदलाव हुआ या नहीं?

नई दिल्ली | भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की MPC की बैठक के नतीजे सामने आ गए हैं. बता दें कि केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की तरफ से सुबह 10:00 के बाद बैठक संपन्न होने के बाद नतीजो का ऐलान किया गया. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि रेपो रेट में अबकी बार भी बदलाव किया गया है या नहीं अर्थात् पहले की तरह ही स्थिर रखी गई है.

Repo Rate

नहीं हुआ कोई बदलाव

पिछली 7 मीटिंग की तरह अबकी बार भी रेपो रेट में किसी प्रकार का कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है यानी लोन पर आपकी EMI ना तो बढ़ेगी और ना ही घटेगी. 8वीं बार भी पॉलिसी रेट 6.5% रखने का ही फैसला लिया गया है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 6 में से चार सदस्य रेट में बदलाव के पक्ष में नहीं थे, जिस वजह से कोई बदलाव न करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

MPC बैठक में SDF 6.25%, MSF 6.75% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर ही बरकरार रहने वाली है. साल 2024 के बजट के बाद पहली बार एमपीसी की बैठक हुई, जिसमें नीति दरों में बदलाव को लेकर कोई भी बड़ा फैसला नहीं लिया गया. RBI ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान लगाया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के प्रदूषण को लेकर टेंशन में केंद्र सरकार, पंजाब- हरियाणा पर हुई सख्त; दिए ये निर्देश

शक्तिकांत दास ने कहा कि FY25 रियल GDP ग्रोथ अनुमान 7.2% पर बरकरार है. FY25 की पहली तिमाही के लिए GDP अनुमान 7.3% से घटाकर 7.1% कर दिया है. दूसरी तिमाही के लिए 7.2%, तीसरी तिमाही के लिए 7.3% और चौथी तिमाही के लिए 7.2% पर रहने वाली है. साथ ही, कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही के लिए रियल GDP ग्रोथ 7.2% तक रह सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit