नई दिल्ली | भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शौषण के आरोपों को लेकर महिला पहलवानों के धरने- प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले पहलवान बजरंग पूनिया राष्ट्रीय डोपिंग एंजेंसी (NADA) ने बड़ा झटका दिया है. उन्हें डोप टेस्ट के लिए सैंपल न देने के लिए अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है. अब इस मामले को लेकर बजरंग पुनिया ने अपने हिस्से का सच सोशल मीडिया के जरिए बयान किया है.
बजरंग पूनिया का बयान आया सामने
पहलवान ने अपने सोशल हैंडल पर एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक्सपायर डेट सैंपल किट से डोप टेस्ट किए जाने का एजेंसी पर आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही, लिखा कि मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है, उसके लिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इंकार नहीं किया था.
बता दें कि 10 मार्च को ओलंपिक में हिस्सा के लेने के लिए हुए ट्रायल्स के दौरान NADA ने बजरंग पुनिया से सैंपल देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने सैंपल देने से इनकार कर दिया था. वो बिना सैंपल दिए ही वहां से चले गए थे.
गौरतलब है कि सैंपल के लिए ये नियम है कि NADA को WADA को जवाब देना होता है कि खिलाड़ी ने सैंपल क्यों नहीं दिए. इसके बाद, WADA ने NADA से कहा कि वह बजरंग को नोटिस जारी कर बताए कि उसने टेस्ट से इनकार क्यों किया. 23 अप्रैल को NADA ने बजरंग को नोटिस दिया और 7 मई तक जवाब देने को कहा था, लेकिन बजरंग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है और इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!