दिल्ली के इस बस टर्मिनल की बदलेगी तस्वीर, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर मिलेगी हाईटेक सुविधाएं

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जर्जर हालत में पहुंच चुके नजफगढ़ बस टर्मिनल की आने वाले कुछ महीनों में तस्वीर बदलने जा रही है. यहां पर यात्रियों को एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

fotojet 7

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने नजफगढ़ बस टर्मिनल के निर्माण कार्य को लेकर टेंडर जारी कर दिया है. परिवहन विभाग द्वारा DMRC के सहयोग से इसका निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा और इसे वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसके कार्य पर लगभग 45 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी और साल 2024 के सितंबर महीने तक इसका कार्य पूरा होने की संभावना जताई गई है. इसके निर्माण कार्य को लेकर DTC और DMRC के बीच जून 2022 में एक एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इसके निर्माण कार्य के तहत यात्रियों को उबड़- खाबड़ रास्तों से छुटकारा दिलाया जाएगा. वहीं, बस टर्मिनल के आसपास जाम की स्थिति उत्पन्न करने वाली दुकानों को हटाया जाएगा. बस टर्मिनल पर मोहल्ला क्लीनिक, पार्किंग, पीने का साफ पानी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. जगह उपलब्ध होने पर टर्मिनल पर शॉपिंग माल बनाए जाने की भी योजना है. आधुनिकीकरण के साथ ही बस टर्मिनल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद की जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

सामान के लिए लॉकर की सुविधा

बस टर्मिनल का डिजाइन एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. टर्मिनल में बस प्लेटफॉर्म के साथ- साथ पब्लिक प्लाजा भी होगा। यहां यात्रियों के पीने के पानी के लिए वाटर एटीएम, ई- कियोस्क और ATM की सुविधाएं भी होंगी. वहीं, दूर- दराज क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों के सामान रखने के लिए लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यात्रियों के विश्राम के लिए एसी वेटिंग रूम बनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit