वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने पहुंचेंगे नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के पीएम भी रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली | आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाला है. मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखेंगे. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी इस फाइनल मैच को देखने आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक ऑस्ट्रेलियाई पीएम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

PM Narendra Modi

कई दिग्गज देख सकते हैं मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी और डिप्टी पीएम को भी न्योता दिया गया है और माना जा रहा है कि ये दोनों मैच देखने के लिए अहमदाबाद आएंगे. इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

वायु सेना भी दिखाएगी करतब

फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई पीएम के आगमन को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी मैच देखने आ सकते हैं. मैच शुरू होने से ठीक पहले भारतीय वायुसेना अहमदाबाद के आसमान में लड़ाकू विमानों से करतब दिखाएगी और क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन करेगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

लगातार जीते 9 मैच

गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है और अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी पिछले 8 मैच लगातार जीतकर फाइनल में जगह बना ली है. यह मैच काफी दिलचस्प रहने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit