नई दिल्ली | दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक हमेशा से एक गंभीर समस्या रही है. एक बार इसमें कोई फंस जाता है तो घंटों का समय बर्बाद होता है. इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा लगातार कई प्रयास किए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एक सुरंग का निर्माण कर रहा है, जो शिव मूर्ति से वसंत कुंज राष्ट्रीय मंडेला मार्ग तक जाएगी. कुल 6 लेन वाली 3-3 लेन वाली टनल की लंबाई करीब 5 किलोमीटर होगी. इसके लिए टेंडर भी मांगा गया है.
यह टनल 4 साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी
इससे एयरपोर्ट के सामने नेशनल हाईवे से ट्रैफिक का दबाव कम होगा और एयरपोर्ट जाने का रास्ता बचेगा. आंकड़ों के मुताबिक, इस टनल का इस्तेमाल रोजाना 3 लाख वाहन कर सकेंगे और 4 साल के अंदर इसका निर्माण पूरा हो जाएगा.
ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी
अभी तक गुरुग्राम से साउथ दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को धौला कुआं होकर जाना पड़ता है. कुछ सालों बाद जब सुरंग बनकर तैयार हो जाएगी तो गुरुग्राम से सीधे दक्षिणी दिल्ली की ओर जाना संभव हो सकेगा. वर्तमान में द्वारका की ओर जाने के लिए भी यू-टर्न बनाकर रजोकरी या महिपालपुर से जाना पड़ता है लेकिन टनल के बाद इतना चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
यहां से शुरू होगी टनल
सुरंग राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (पुराना NH-8 दिल्ली-जयपुर) पर शिव मूर्ति चौक से शुरू होगी. सबसे खास बात यह है कि सुरंग राष्ट्रीय राजमार्गों जैसे द्वारका एक्सप्रेस-वे, दिल्ली जयपुर राजमार्ग और राष्ट्रीय मंडेला राजमार्ग को जोड़ेगी. माना जा रहा है कि सुरंग के बनने से तीनों हाईवे की दूरी करीब 8 किलोमीटर कम हो जाएगी. इससे न सिर्फ दिल्ली के लोगों को जाम से निजात मिलेगी बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी. 6 लेन में 3 कार और भारी वाहन चलेंगे जबकि दोनों तरफ एक लेन हल्के वाहनों और फुटपाथ के लिए होगी.
NHAI के अधिकारियों का ये है अनुमान
आपको बता दें कि NHAI के अधिकारियों का अनुमान है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त 2023 तक द्वारका एक्सप्रेस-वे के तैयार हो जाने के बाद NH48 पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा. ऐसे में वाहनों को एनएच 148 एई यानी नेशनल मंडेला मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!