JNV 2022: छठवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए जरूरी जानकारी, आवेदनकर्ता जरूर करे चेक

नई दिल्ली | जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को होने वाली है. नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने छात्रों के लिए आवेदन पत्रों को संपादित करने के लिए सुधार विंडो के ओपन होने की तिथि भी जारी कर दी है. विद्यार्थी के लिए छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2021 है.

JNV

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि एनवीएस ने अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार छात्रों को 16 दिसंबर, 2021 और 17 दिसंबर, 2021 के दिनों में सुधार विंडो की सहायता से अपने आवेदन पत्रों को संपादित करने का अंतिम मौका दिया जा रहा है. सुधार विंडो में पंजीकृत छात्रों को सिर्फ अपने जेंडर, श्रेणी, क्षेत्र, परीक्षा का माध्यम जैसे विकल्पों में ही सुधार करने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

आवेदन पत्र में केवल वही छात्र बदलाव कर सकते हैं, जिन्होंने पहले प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म पंजीकृत किया हुआ है. जिन भी छात्रों ने अभी तक आवेदन पत्र को नहीं भरा है. वे छात्र अधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  छात्रों को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि वह एनवीएस द्वारा उपलब्ध कराए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही, उन्हें ठीक से पढ़कर फार्म भरें. छात्र को अपना नाम, ईमेल आईडी, पता, आधार संख्या, पिछला स्कूल विवरण और अन्य जानकारियों को भरकर पंजीकरण करना होगा. उपरोक्त सभी सही जानकारी दर्ज करने के बाद ही छात्र आवेदन पत्र भरने के योग्य होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास रखें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

जानिए प्रवेश परीक्षा की प्रमुख तिथि

छठवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 है.  वहीं समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुधार विंडो 16 दिसंबर और 17 दिसंबर 2021 तक खुली रहेगी. जेएनवी स्कूलों में कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल 2022 है.

प्रवेश परीक्षाएं कई भाषाओं में आयोजित करवाई जाएगी

जेएनवी स्कूलों में छठी कक्षा में चयन के लिए प्रवेश परीक्षा कई राज्यों में विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए होगी और परीक्षा में कुल अंक 100 होंगे. उम्मीदवारों से मानसिक क्षमता, अंकगणित और भाषा से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की . उम्मीदवार ध्यान दें कि ओएमआर शीट लिखने के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ काले और नीले बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले एनवीएस की वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/ पर जारी संपूर्ण आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ लें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आपको बता दें कि कक्षा छठवीं कक्षा के लिए परीक्षा एक फेज में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन उसमें प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. इस परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. प्रश्नों में मानसिक क्षमता, अंकगणित और भाषा परीक्षण शामिल होंगे. वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit