नई दिल्ली । घूमना-फिरना बहुत से लोगों की पहली पसंद हैं लेकिन कई बार समय के अभाव में लोग अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन हम आपके लिए यहां एक ऐसी जगह का जिक्र करेंगे, जिसके लिए आपको ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आज वीकेंड में इस टूर की प्लानिंग कर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
बेहद खूबसूरत है नीमराना फोर्ट
अगर आप दिल्ली-एनसीआर के आसपास टूर करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से महज 126 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीमराना फोर्ट घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान है. आप साल में किसी भी दिन इस किले पर घूमने के लिए आ सकते हैं. यहां की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती टूरिस्टों को अपना दीवाना बना लेती है. यह जगह राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है.
सुविधाओं से भरपूर है नीमराना फोर्ट
नीमराना फोर्ट (Neemrana Fort) को अब हेरिटेज होटल (Heritage Hotel) में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर मौजूद फैसिलिटीज से टूरिस्ट वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं.
साढ़े पांच सौ साल पहले हुआ था निर्माण
बता दें कि अरावली की पहाड़ियों में स्थित नीमराना फोर्ट का इतिहास 552 साल पुराना है. यह भारत की ऐतिहासिक प्राचीन धरोहरों में से एक है. किले का निर्माण सन 1464 में हुआ था. नीमराना फोर्ट होटल के रूप में इस्तेमाल की जा रही भारत की सबसे पुरानी ऐतिहासिक इमारतों में से एक है.
पहाड़ियों को काटकर बनाया गया किला
10 मंजिला इस विशाल किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है. यही कारण है कि इस महल में नीचे से ऊपर जाना किसी पहाड़ी पर चढ़ने का एहसास कराता है. नीमराना फोर्ट के भीतर की सजावट में आपको अंग्रेजी हुकूमत के दौर की भी काफी झलक देखने को मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!