NEET पासआउट ध्यान दे, AIIMS में एडमिशन लेने के लिए होना चाहिए इतना स्कोर

नई दिल्ली, NEET MBBS Cut Off 2023 | नीट की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को इस बारे में पता होगा कि इस साल देश में सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों को बढ़ाया गया है. इस साल लगभग 1.10 लाख सीटों में 52,778 सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होंगे वहीं निजी कॉलेज की 48,265 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा.

MBBS Doctor

पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम हो सकती है कट ऑफ

यदि 2022 के मुकाबले इस साल को देखें तो इस बार लगभग 8,000 से ज्यादा नई सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध होंगी. इस कारण 2022 के मुकाबले इस वर्ष कट- ऑफ कुछ कम हो सकती है. जैसा कि आप जानते हैं जिस राज्य में जो मेडिकल कॉलेज स्थापित हैं, उनमें 85 सीटों पर उस राज्य के छात्रों को ही ‘डोमिसाइल’ होने की वजह से प्रवेश मिलता है. यही वजह है कि हर राज्य की कटऑफ अलग- अलग जाती है और जिस राज्य में कटऑफ ज्यादा आती है. वहां के छात्रों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

AIIMS में एडमिशन लेने के लिए होना चाहिए इतना स्कोर

अभी तक जों ट्रेंड है उसके अनुसार केरल, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश इत्यादि की कट-ऑफ ज्यादा होती है, वहीं हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों में कम कट-ऑफ पर भी सरकारी कॉलेजों में दाखिला मिल जाता है. यदि एम्स की बात करें तो जिस छात्र ने 705 से ज्यादा स्कोर किया है उसे आराम से दाखिला मिल सकता है. वहीं, जनरल कैटेगरी में 610 से ज्यादा स्कोर पर एससी में 500 से ज्यादा व एसटी में 450 से ज्यादा स्कोर पर कहीं न कहीं सरकारी कॉलेजों में दाखिला मिल जाने की संभावना बन रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit