नई दिल्ली | केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर बड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि जेवर एयरपोर्ट और यमुना एक्सप्रेसवे को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाली सड़क के लिए 2414 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है. इस सड़क को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के नाम से जाना जाएगा. 31 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा हरियाणा में तो दूसरा गौतमबुद्ध नगर (यूपी) में आएगा. हरियाणा में बल्लभगढ़ के पास इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा.
बता दें कि 31 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में 7 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश और बाकी का हिस्सा हरियाणा में आता है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हरियाणा सरकार के साथ मिलकर जेवर प्वाइंट पर दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने पर सहमति जताई थी. बल्लभगढ़ से आने वाली सड़क यमुना एक्सप्रेसवे के 32वें किलोमीटर पर जुड़ेगी. यहां इंटरचेंज की मदद से ट्रैफिक यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ जाएगा. इंटरचेंज पर ही चार लूप, दो लूप चढ़ने और दो उतरने के लिए बनाए जाएंगे.
टर्मिनल तक जाएगा 800 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड़
यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर वाले इलाके में एक एलिवेटेड रोड़ का निर्माण किया जाएगा,जो सीधे जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएगा. इस लिंक रोड की मदद से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन हों या फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन, सभी एलिवेटेड रोड़ से होते हुए ही एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएंगे.
वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट तक के लिए भी सुपरफास्ट मेट्रो रेल लाइन बिछाने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही दिल्ली और हरियाणा से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए दिल्ली- एनसीआर प्लानिंग बोर्ड एक और मेट्रो रूट तैयार करने की प्लानिंग पर काम कर रहा है. इसके तहत फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से होते हुए एक और सुपरफास्ट मेट्रो ट्रेन जेवर एयरपोर्ट तक चलाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!