पूरे दिल्ली में स्कूल खोलने की इजाज़त, 1 नवंबर से सब होगा चालू, पढ़े नया नियम

नई दिल्ली । दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की उपमुख्यमंत्री मनोष सिसोदिया के साथ हुई बैठक में कोरोना महामारी से हालात काबू में आने पर पाबंदियां हटाने को लेकर कई बड़े निर्णय लिए हैं. बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक नवंबर से सभी कक्षाओं के स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है. इसी के साथ बैठक में दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने की अनुमति दे दी गई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

arvind kejriwal

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी से हालात फिलहाल काबू में है. चिंता करने की ज्यादा जरूरत नहीं है लेकिन कोविड गाइडलाइंस का पालन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को मंजूरी दी गई है.

स्कूलों के बारे में लिया यें फैसला

  • 1 नवंबर से सभी स्कूल खोलने की इजाजत
  • अभिभावक को बाध्य नहीं किया जाएगा
  • 50 फीसदी से ज्यादा क्षमता से छात्रों को ना बुलाया जाए
  • स्कूल के स्टाफ को सौ फीसदी टीका लगा हो, नहीं गा हो तो तुरंत लगवाएं
  • ऑनलाइन क्लास भी चलेगी और स्कूल भी खुलेंगे
  • सभी क्लासेस और सभी स्कूल को खोलने की इजाजत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit