नई दिल्ली । मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड इस कैलेंडर वर्ष में घरेलू बाजारों में कई नए मॉडल पेश करने जा रही है. बता दें कि नए लांच का लक्ष्य सभी सेगमेंट में ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करना है. इसी क्रम में कंपनी अपनी सबसे सस्ती कार मारुति आल्टो (Maruti ALTO) के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है. इस कार के लॉन्च को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो की लॉन्च को लेकर बड़ी खबर आई सामने
नई कार को पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें उसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो हालिया लॉन्च मारुति सेलेरियो में किया गया था. वही कंपनी इसे नए Heartect प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है. जिस पर नई सेलेरियो और वैगनआर को भी पेश किया गया है. नए heartect प्लेटफार्म कार के वजन को हल्का रखते हुए मजबूती प्रदान करते हैं. हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. जिसमें इस कार के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन से पर्दा उठा. बता दें कि कंपनी इस कार के साइज में भी थोड़ा बदलाव कर सकती है, यह कार पहले की तुलना में ज्यादा बड़ी हो सकती है.
इसके अलावा नए डिज़ाइन किए गए ग्रिल सेक्शन, नए हेडलैम्प्स और बम्पर, ट्वीक्ड बोनट स्ट्रक्चर, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, अपडेटेड फॉग लैंप हाउसिंग, चौड़े सेंट्रल एयर इनलेट इत्यादि भी मिलेगा. अन्य एक्स्टीरियर हाइलाइट्स में रेस्टाइल टेलगेट, नए LED टेल लैंप और व्हील, अपडेटेड रियर बम्पर शामिल हैं. कई रिपोर्ट से ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि कंपनी इसे मौजूदा 796cc के 3 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन के साथ ही नए 1.0 लीटर की क्षमता के k10c डअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतार सकती हैं. मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में आने वाले सप्ताह में कुछ नए मॉडल भी पेश कर सकती है. इन नए मॉडल में सिलेरियो सीएनजी के साथ ही फेसलिफ्ट बलेनो और नई जनरेशन वाली विटारा ब्रेजा शामिल है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!