नई दिल्ली | भारतीय सेना की तरफ से प्रमोशन हेतु नई पॉलिसी तैयार की गई है. यह नई पॉलिसी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी. ये पॉलिसी कर्नल से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल तक सभी रैंक के प्रमोशन के लिए प्रभावी होगी. मिली जानकारी के अनुसार, पॉलिसी में बताया गया है कि हर वर्ष कम से कम एक बैच को प्रमोशन के लिए कंसीडर किया जाएगा.
एक वर्ष में जितने लोग सेना में कमीशन होते हैं, उन्हें एक बैच समझा जाता है. अभी कई बार किसी वर्ष सेना की किसी आर्म या सर्विस में पदोउन्नति पर विचार नहीं भी किया जाता है, मगर अब यह हर साल किया जाएगा.
3 साल की रोलिंग मॉडल के अनुसार निकलेगी वैकेंसी
नई पॉलिसी के अनुसार, वेकेंसी तीन साल के रोलिंग मॉडल के हिसाब से जारी की जाएगी. अभी उतनी ही वेकेंसी निकाली जाती है. जितनी अगले वर्ष रिक्त होती है. जैसे अगले साल सेना की इंफ्रेंट्री यानी पैदल सेना में 8 ब्रिगेडियर रिटायर हो रहे हैं तो 8 कर्नल को ही प्रमोशन मिलेगा जो प्रमोट होकर ब्रिगेडियर बन जाएंगे. इसी प्रकार यदि उसके अगले साल सिर्फ 3 लोग रिटायर हो रहे हैं तो तीन वेकेंसी ही निकलेगी.
अब नई पॉलिसी में तीन साल के अनुसार, यह देखा जाएगा कि अगले 3 साल में कितने लोग रिटायर हो रहे हैं या प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ले रहे हैं या कुल कितनी वेकेंसी बन रही हैं. उसके हिसाब से प्रमोशन किए जाएंगे.
मेडिकली फिट ऑफिसर को ही मिलेगी कमांड
पॉलिसी में कहा गया है कि मेडिकली फिट ऑफिसर को ही कमांड रैंक मिलेगी. उन्हें प्रमोशन देने से पहले मेडिकल कटैगरी देखी जाएगी. इसके लिए अलग- अलग क्राइटीरिया सेट किए गए हैं कि किस कैटगरी में कमांड दी जा सकती है. यह विशेष रूप से कर्नल और ब्रिगेडियर के लिए लागू होगा क्योंकि कर्नल यूनिट कमांड करते हैं और ब्रिगेडियर सेना की ब्रिगेड कमांड करते हैं. उच्च रैंक में थोड़ी छूट रहेगी. बैटल केजुवल्टी (युद्ध में जख्मी हुए अधिकारी) को भी कमांड के लिए कंसीडर किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!