नई दिल्ली, New Rules From August 2023 | देशभर में जुलाई का महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और नया महीना अगस्त आने वाला ही है. दरअसल, देश हर महीने की 1 तारीख को कई नियम बदलता है, ऐसे में आने वाले अगस्त महीने में भी कई नियमों में बदलाव हो सकता हैं. बताया जा रहा है कि 1 अगस्त से कई बड़े नियम बदल जाएंगे, जिसका सीधा असर आम आदमी यानी आपकी जेब पर पड़ेगा. अगर आपका भी कोई जरूरी काम बचा है तो 31 जुलाई तक ही खत्म कर लें. ऐसा न करने पर आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं 1 अगस्त से कौन से नियम बदलने जा रहे हैं…
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर लें
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना आईटीआर (ITR) दाखिल नहीं किया है तो जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल कर लें, क्योंकि 1 अगस्त से आप सिर्फ पेनल्टी देकर ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
ट्रैफिक नियमों में होगा बदलाव
देशभर में 1 जुलाई से ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 1 जुलाई से बिना ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने वालों को 5 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. वहीं, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को जुर्माने के साथ 6 महीने की जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. नियमों पर सरकार की ओर से खास ध्यान रखा जा रहा है.
एलपीजी सिलेंडर कीमतों में बदलाव की संभावना
आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. ऐसे में उम्मीद है कि 1 अगस्त को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा. साथ ही, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव की संभावना है.
बैंक से जुड़े काम निपटा लें
अगर आपको भी बैंक से जुड़ा जरूरी काम है तो निपटा लें क्योंकि अगस्त महीने में अलग- अलग जगहों पर 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
Axis Bank वाले कस्टमर ध्यान दे
एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को झटका लगा है. एक्सिस बैंक ने 1 अगस्त से कैशबैक और इंसेंटिव प्वाइंट कम करने का फैसला किया है.
चेक से जुड़े नियमों में बदलाव
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है इसलिए अगर आपको इससे जुड़ा काम करना है तो आपको इसकी जानकारी देनी होगी.
SBI यूजर ध्यान दे
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अमृत कलश योजना में निवेश की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 है. अगर आप भी ऐसे निवेश करना चाहते हैं तो समय से पहले ये काम कर लें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!