नई दिल्ली, New Rules July 2024 | आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है और तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए हैं. यह खबर खास तौर पर उन लोगों के लिए राहत की बात है, जो एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करते हैं. इस महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में लगातार तीसरी बार कटौती की गई है. इसके अलावा, जुलाई महीने से कई नए वित्तीय नियम भी लागू हो गए हैं. इन नियमों का उद्देश्य आम जनता को वित्तीय लाभ और सहूलियत प्रदान करना है.
बदल गए ये जरुरी नियम
- 1 जुलाई से टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन अब दो प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे, जो मॉडल के अनुसार अलग- अलग होंगे. इससे पहले कंपनी ने मार्च में भी वाणिज्यिक वाहनों के मूल्य में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी. दूसरी ओर, हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने दोपहिया वाहनों के दाम 1 जुलाई से 1,500 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है. यह वृद्धि मॉडल और बाजार के हिसाब से अलग- अलग होगी. कंपनी ने बताया कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण यह कदम उठाया गया है.
- आज से मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के नियम बदल गए हैं. अब यदि कोई ग्राहक अपने सिम को बदलता है, तो वह सात दिन बाद ही अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकेगा. पहले यह समय- सीमा 10 दिन थी. ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने यह कदम मोबाइल फोन नंबर के जरिये होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है.
- 3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा हो जाएगा. दरअसल, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान में 10-24 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. जियो और एयरटेल के रिचार्ज में यह बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू होगी, जबकि वोडाफोन के रिचार्ज में यह बढ़ोतरी 4 जुलाई से होगी.
- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को 1 जुलाई से नए चेयरमैन मिल गए हैं. केंद्र सरकार ने 1988 बैच के राजस्व अधिकारी रवि अग्रवाल को सीबीडीटी का चेयरमैन नियुक्त किया है, उन्हें अपने पद पर 30 जून 2025 तक की सेवा करने का निर्णय लिया गया है.
- राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में सब्सक्राइबर्स को सौदे वाले दिन ही निपटान की सुविधा अब 1 जुलाई से मिलने लगी है. इसका मतलब है कि किसी भी निपटान दिवस पर सुबह 11 बजे तक ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त एनपीएस अंशदान उसी दिन निवेश किया जाएगा और ग्राहकों को उसी दिन एनएवी (शुद्ध संपत्ति मूल्य) का लाभ मिलेगा. पहले इसे अगले दिन (टी+1) निवेश किया जाता था. यह बदलाव सब्सक्राइबर्स को निपटान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए किया गया है.
- जुलाई महीने में आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार, बैंकों को 12 दिन की छुट्टी होगी. इसमें शनिवार और रविवार के अलावा विभिन्न राज्यों के त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं, जो अलग-अलग राज्यों में होंगी. ये छुट्टियां विभिन्न त्योहारों और परंपराओं के आधार पर तय की जाती हैं और वे उन राज्यों के लोकल बैंकों के लिए लागू होंगी.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक के निष्क्रिय पड़े वॉलेट 20 जुलाई को बंद हो जाएंगे. इसका मतलब है कि वे वॉलेट बंद होंगे, जिन्हें बीते एक वर्ष के दौरान कोई लेनदेन नहीं हुआ है और उनका बैलेंस जीरो है. अगर आपके पास ऐसे कोई वॉलेट है और आपको इसे सक्रिय रखना है, तो इस समय तक उसमें कोई भी लेनदेन कर लें या उसे सक्रिय कर दें.
- वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) को 31 जुलाई 2024 तक दाखिल किया जा सकता है. इसके बाद, जुर्माने के साथ इसे 31 दिसंबर 2024 तक भी दाखिल किया जा सकता है, लेकिन इसके बाद जुर्माने लागू हो सकते हैं. यदि आपका आयकर रिटर्न नियमित तिथि पर दाखिल करना संभव हो, तो इस समय सीमा का पालन करना होगा.