New Rules From November: अगले महीने से देशभर में लागू होंगे यह नए नियम, आम आदमी पर पड़ेगा ये असर

नई दिल्ली, New Rules From November | अमूमन ऐसा देखा जाता है कि जब भी नया महीना आता है तो पहली तारीख से कई बदलाव देखने को मिलते हैं. यह बदलाव सीधे तौर पर हमारी जेब पर असर डालते हैं. अबकी बार भी नवंबर का नया महीना शुरू होते ही कई बड़े बदलाव होने वाले हैं.

New Rule

लागू होंगे ट्राई के नए नियम

पहली तारीख से ट्राई द्वारा यूजर्स को बेहतर सुरक्षा और सुविधा देने के लिए टेलीकॉम सेक्टर में कई बदलाव किए जा सकते हैं. सरकार द्वारा अभी जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को मैसेज ट्रैकिंग लागू करने के निर्देश दिए हैं ताकि स्पैम को रोका जा सके. ऐसे में इन कंपनियों को एक नवंबर से स्पैम मैसेज को ट्रैक और ब्लॉक करने के नियम लागू करने होंगे.

यह भी पढ़े -  Kerala School Delhi Jobs: केरला स्कूल दिल्ली में आई मल्टीटास्क स्टाफ के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ट्रेन टिकट बुकिंग के बदलेंगे नियम

पहली तारीख से आप ट्रेन टिकट को सिर्फ 7 दिन पहले ही बुक कर पाएंगे. अब से पहले के नियमों के अनुसार ट्रेन की टिकट को 120 दिन पहले बुक करवाया जा सकता था.

अगले महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि नवंबर के महीने में कुल मिलाकर 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर इस विषय में जानकारी दे दी गई है. इसके अनुसार अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और साप्ताहिक छुट्टियों के चलते कुल 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग किया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए इन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की शुरुआत, किसानों को मिलेगा इतना भाव

मनी ट्रांसफर के नियमों में होगा बदलाव

1 नवंबर 2024 से भारतीय रिजर्व बैंक के नए नियम लागू हो जाएंगे. यह नियम डॉमेस्टिक मनी ट्रांसफर से जुड़े होंगे. आरबीआई द्वारा बैंक धोखाधड़ी को रोकने की उद्देश्य से ही ये नियम लागू किए जाएंगे.

जारी होंगे एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के नए रेट

1 नवंबर 2024 से 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. हाल ही के कुछ समय में ऐसा देखने को मिला है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट बढ़ें हैं, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर रहे हैं. इसके अलावा यह भी मुमकिन है कि एटीएफ/ सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बदलाव हो जाए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

म्युचुअल फंड के नए नियम होंगे लागू

सेबी द्वारा म्युचुअल फंड के लिए सख्त नियम लागू किए जा सकते हैं. 1 नवंबर 2024 के बाद से अगर आप अपने नॉमिनी या रिश्तेदारों के साथ 15 लाख से ज्यादा रुपए का लेनदेन करते हैं तो इसकी जानकारी आपको कंप्लायंस ऑफिसर को देनी होगी.

बदल सकते हैं क्रेडिट कार्ड के नियम

1 नवंबर 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए नए नियम लागू किए जा सकते हैं. नए महीने की शुरुआत से अनसिक्योर SBI क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज 3.75% कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit