नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में रहने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा आए दिन लोगों के लिए तरह- तरह की योजनाएं लाई जाती है. इसी कड़ी में एलजी वीके सक्सेना ने एक निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार, पीएम उदय योजना के लाभार्थियों को सुविधा दी जा रही है. इसलिए 10 सहायता केंद्रों को 7 दिन खोला जा रहा है. इसकी शुरूआत 1 अक्टूबर से की जा चुकी है, जो कि शनिवार और रविवार को खुली रहेगी.
मुख्य उद्देश्य
बता दें कि इस निर्देश को जारी करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य है कि इससे आवेदन की प्रक्रिया तेज होगी. साथ ही, अधिक- से- अधिक लोगों को उनका हक मिलेगा. इस योजना के तहत, दिल्ली की 1731 अधिकृत कॉलोनी के निवासी को मलिककाना हक दिया जाएगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है.
वहीं, हितग्राहियों को इसका लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके बाद डीडीए द्वारा इसका वेरिफिकेशन किया जाएगा. इस प्रक्रिया से हितग्राहियों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!