नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सफर करने वाले लोगों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हाईवे व यहां निर्माणाधीन पुलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि बहुत जल्द मीठापुर बार्डर के पास से शुरू हो रहें सिक्स लेन हाईवे को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. इससे दिल्ली- मथुरा हाइवे पर ट्रैफिक दबाव से राहत मिलेगी.
12 नवंबर को मिलेगी सौगात
उन्होंने NHAI अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद बताया कि 12 नवंबर को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में मीठापुर चौक के समीप आगरा नहर, गुरुग्राम नहर पर नए पुलों और सिक्स लेन के हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा
बीजेपी सांसद ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से पब्लिक को मथुरा हाइवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. अभी जो लोग नोएडा से मथुरा रोड का इस्तेमाल करते हैं, वह इस हाइवे का इस्तेमाल करते हुए अब फरीदाबाद, पलवल और सोहना का सफर तय कर सकेंगे. उन्हें मथुरा रोड पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
25 मिनट में पहुंचेंगे सोहना
दक्षिणी दिल्ली सांसद ने बताया कि दिल्ली की इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर साढ़े 5 हजार करोड़ रुपए की धनराशि खर्च हुई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोहना की दूरी तय करने में ढाई घंटे का समय लगता है, लेकिन इन पुलों और सिक्स लेन हाईवे पर आवाजाही शुरू होने के बाद मात्र 25 मिनट में सोहना की दूरी तय कर सकेंगे. इससे दिल्ली के साथ- साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बड़ा लाभ होगा. यह हाइवे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!