नई दिल्ली | यदि आपके पास भी छोटी या हल्की कार है तो आज की यह खबर आपको काफी खुश करने वाली है. जल्द ही आपकी कार का टोल टैक्स कम होने वाला है. सरकार की तरफ से जल्द ही नई टोल पॉलिसी लागू की जा रही है. नई टोल पॉलिसी के अनुसार, आपको राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर कम टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. यदि आपके पास भी छोटा वाहन है जिससे सड़क पर कम टूट-फूट होती है तो आपको कम टोल का भुगतान करना पड़ेगा.
जल्द लागू होगी नई टोल टैक्स नीति
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से एक महत्वपूर्ण संशोधन के बाद अगले साल एक नई टोल नीति जारी की जाएगी. इसमें जीपीएस आधारित टोल प्रणाली के साथ गाड़ी के साइज पर भी टोल टैक्स निर्भर होगा.
नई नीति के तहत आपकी गाड़ी का साइज और सड़क पर दबाव डालने की उसकी क्षमता के अनुसार तय किया जाएगा कि आपका टोल टैक्स कितना होगा. नई पॉलिसी के तहत नया जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम शामिल किया जाएगा, जिसमें वाहन के आकार-प्रकार और सड़क पर प्रभाव समेत अन्य कारक भी शामिल होंगे.
इस प्रकार कैलकुलेट किया जाता है टोल टैक्स
वर्तमान नीति के तहत एक निश्चित सड़क दूरी पर टोल निर्धारित किया जाता है. नई टोल नीति के तहत टोल का कलेक्शन सड़क पर बिताए गए वास्तविक समय और दूरी के हिसाब से तय किया जाएगा. एक अधिकारी के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने IIT BHU से अनुरोध किया है कि वे सड़कों और राजमार्गों पर चलने वाली विभिन्न कारों के लिए पैसेंजर कार यूनिट की गणना करें. प्रोजेक्ट के तहत इसमें किसी कार से सड़क पर पड़ने वाले लोड का आकलन करना होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!