सीमा- सचिन प्रेम कहानी में नया मोड़, पकड़ा गया फर्जी आधारकार्ड बनाने वाला; जल्द होगी कार्रवाई

नई दिल्ली | पाकिस्तानी महिला व सचिन मीना की कथित पत्नी सीमा हैदर से यूपी पुलिस की एटीएस टीम की पूछताछ में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से पूछताछ के आधार पर बुलंदशहर से दो भाइयों समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया है. उन्होंने सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनाया था. बता दें, सचिन का ननिहाल भी बुलंदशहर में है.

Seema Haider Sachin Case

सीमा को लेकर ATS के जेहन में कई सवाल

अब जांच टीम इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इनके साथ और कौन- कौन से लोग शामिल हैं और पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आने में कोई गिरोह तो शामिल नहीं है. बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई हैं. उसका कहना है कि उसने अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए अपना देश छोड़ दिया है.

पुष्पेंद्र मीना व उसके भाई को भी लिया हिरासत में

दरअसल, यूपी पुलिस की एटीएस टीम ने पुष्पेंद्र मीना और उसके भाई पवन मीना को बुलंदशहर से हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों के जनसेवा केंद्र से फर्जी आधार कार्ड बनाने में प्रयुक्त सामान भी बरामद करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा, रबूपुरा से भी एक युवक को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन, अहमदगढ़ और रबूपुरा में पुलिस कार्रवाई की चर्चा शुरू हो गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

दस्तावेजों को साथ ले गई UP ATS

सीमा हैदर से पूछताछ में पुष्पेंद्र और उसके भाई पवन का नाम सामने आया. आरोपियों ने पाकिस्तान से भारत की सीमा पार करने के लिए कुछ दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की थी. गिरफ्तार आरोपियों को यूपी एटीएस अपने साथ ले गई है. जांच टीम इस बात की जांच कर रही है कि नेपाल के रास्ते सिंध प्रांत से अवैध रूप से भारत आने में और किन लोगों ने मदद की है और किन लोगों को इसकी जानकारी थी.

पुष्पेंद्र मीना पर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का आरोप

यूपी ATS को जांच में पता चला है कि बुलंदशहर सचिन मीना का ननिहाल है और वह यहां सीमा हैदर से शादी करने आया था. इसी बीच दोनों की मुलाकात अहमदगढ़ में जनसेवा केंद्र चलाने वाले पुष्पेंद्र मीना से भी हुई. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र मीना ने सीमा और सचिन के आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट कि से छेड़छाड़ की थी. इसमें उनके भाई ने भी मदद की. अब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बरामद तीन आधार कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने आधार कार्ड बनाने में मदद करने वालों की तलाश में टीम जुटाने की भी जानकारी दी थी. इससे पहले सूत्रों ने जानकारी दी थी कि आधार कार्ड को एडिट करके बनाया गया है. इस आधार कार्ड के इस्तेमाल से सीमा हैदर के नेपाल में रहने और बस में सुरक्षाकर्मियों की गहन जांच से बचने की संभावना है.

जल्द जांच कर खुलासा करेगी पुलिस

हालांकि, आधार कार्ड जब्त होने के बावजूद पुलिस ने दर्ज मामले में धोखाधड़ी की धारा नहीं लगाई. जिसके चलते सचिन और सीमा को जल्द ही जमानत मिल गई. अब बुलंदशहर के अहमदगढ़ में हुई कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि पुलिस गहन जांच के बाद जल्द ही मामले का आधिकारिक खुलासा करेगी.

सीमा को अहमदगढ़ की रहने वाली बताकर किराए पर लिया कमरा

मकान मालिक अंबेडकर निवासी रबूपुरा ने बताया था कि सचिन ने सीमा को अहमदगढ़ की रहने वाली बताकर कमरा किराये पर लिया था. उसका कहना था कि उसकी शादी उसकी रिश्तेदारी में रहने वाली एक महिला से हुई थी. सचिन की मौसी अहमदगढ़ के पास बड़ा गांव में रहती हैं. बताया जा रहा है कि सचिन की मदद उसके ही परिवार के परिचित युवकों ने की थी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सचिन से पूछताछ के बाद कार्रवाई

सोमवार को ATS ने सचिन से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पूछताछ में मिली जानकारी के बाद रविवार को जांच टीम ने कार्रवाई की है. इधर बीमार होने के कारण सीमा ने रविवार को रबूपुरा में भी मीडिया से दूरी बनाए रखी. वहीं, सचिन ने भी खुद को सामने आने से दूर कर लिया है. परिजन दोनों की तबीयत खराब होने का हवाला दे रहे हैं.

राष्ट्रपति से गुहार भी लगा चुकी है सीमा

बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का दावा है कि उसे PUBG खेलने के दौरान नोएडा के सचिन मीना से प्यार हो गया था. इसके बाद, दोनों ने काफी देर तक फोन पर बात की और फिर वह अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से नोएडा आ गई हैं. सीमा हैदर ने मानवता के आधार पर राष्ट्रपति को 38 पेज की याचिका दायर कर भारत में रहने की इजाजत देने की मांग की है. फिलहाल, बॉर्डर पर यूपी एटीएस की पूछताछ जारी है, जिसमें रोज नए खुलासे हो रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit