नई दिल्ली । इंडियन चारपाई या खाट विदेशियों को काफी पसंद आ रही है. बता दे कि न्यूजीलैंड में एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी भारतीय खाट को डॉलर में बेच रही है. अगर आप इस चारपाई की कीमत सुनुगे, तो आप हैरान रह जाएंगे. बता दें कि यह वेबसाइट खाट को $800 में बेच रही है, भारतीय करेंसी के अनुसार ₹41000 में खाट को बेचा जा रहा है.
विदेशों में ₹41000 में बिक रही है खाटे
अब विदेशियों को भी खाट पर सोने के फायदे समझ आने लगे हैं. तभी वहां पर इतने महंगे दामों में खाटे मिल रही हैं. भारत में सिर्फ ₹1000 में खाट मिल जाती है. बता दें कि चरपई,चरपय, चारपाय, खट या मंजी भारतीय उपमहाद्वीप में इस्तेमाल किया जाने वाला एक पारंपरिक बिस्तर है. इसे खट, खटिया या मांजी के नाम से भी जाना जाता है. भारत में एक ऐसा भी समय था जब लोग देसी खाट पर सोना पसंद करते थे. बता दें कि खाट पर सोने के अपने अनेक फायदे हैं जो कि सेहत से जुड़े हुए हैं. तभी विदेशों में यह खाट आपको $800 में मिल रही है, यही नहीं लोग इसे खरीद भी रहे हैं. खाट पर सोने से हमारी सेहत को काफी लाभ होता है जिसकी वजह से विदेशों में इसकी मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है.
जानिए खाट पर सोने के फायदे
अगर आप खाट पर सोते हैं तो सिर के बजाय हमारे पेट को अधिक खून की जरूरत होती है, वही खाट पर सोते समय हमारे सोने की स्थिति कुछ इस प्रकार होती है जिससे पेट को अधिक खून मिलता है. वहीं अगर आपके शरीर में दर्द हो रहा है, आप इस दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको खाट पर सोने की आवश्यकता है. खाट पर सोने से शरीर में होने वाले कई तरह के दर्द जैसे कमर दर्द, कुल्हो के दर्द से राहत मिलती है. जब हम लगातार खाट का प्रयोग करते हैं तो यह समस्या दूर हो जाते हैं .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!