नई दिल्ली । गाजियाबाद -मेरठ कोरिडोर पर रैपिड रेल अब 24 स्टेशनों की बजाय 25 स्टेशनो पर रुकेगी. बता दे कि एनसीआर परिवहन निगम जंगपुरा में रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम ट्रेनों के स्टे ब्लग यार्ड के साथ-साथ एक स्टेशन का भी निर्माण करने जा रहा है. बता दें कि यह स्टेशन इस कॉरिडोर का 25 वा स्टेशन होगा. इससे सराय काले खा मेगा ट्रांसपोर्ट हब को जंगपुरा के आवासीय इलाकों से जोड़ा जाएगा.
जंगपुरा में एक स्टे ब्लग यार्ड का निर्माण पहले ही एनसीआर परिवहन निगम द्वारा करवाया जा रहा है. जो आरआरटीएस के प्रथम फेज के तीनों कोरिडोर दिल्ली -गाजियाबाद- मेरठ, दिल्ली -गुरुग्राम- एसएनबी ,दिल्ली- पानीपत के लिए ट्रेन मुहैया करवाएगा. नया जंगपुरा स्टेशन भी इसी स्टे ब्लग यार्ड का विस्तार होगा. बता दें कि ट्रेनों की साफ-सफाई, रखरखाव व मरम्मत के अलावा तीनों कोरिडोर में ट्रेनों के समय बाद परिचालन की निगरानी और नियंत्रण के लिए भी ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर भी बनाया जाएगा. वही एनसीआर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरआरटीएस का उद्देश्य आम जनता तक रैपिड रेल की ज्यादा से ज्यादा पहुंच सुनिश्चित करना है.
2025 से पूरे कारिडोर पर शुरू होना है परिचालन
- साहिबाबाद और दुहाई के बीच 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड का परिचालन 2023 से प्रस्तावित है.
- इस रूट पर रोज आठ लाख यात्रियों के सफर करने का अनुमान.
- जंगपुरा, सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार में दिल्ली में रुकेगी ट्रेन.
21 स्टेशन उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे
- 82 किमी से लंबा यह कारिडोर दिल्ली से उत्तर प्रदेश के मोदीपुरम डिपो के बीच बनेगा.
- दिल्ली-मेरठ कारिडोर पर 24 नहीं, 25 स्टेशनों पर रुकेगी रैपिड रेल.
- 68 किमी का ट्रैक यूपी, जबकि 14 किमी का दिल्ली में होगा.