NHAI ने बढ़ाई फास्टैग KYC की तारीख, इन आसान तरीकों से फटाफट करें अपडेट

नई दिल्ली | फास्टैग (Fastag) का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यदि अभी तक आपने फास्टैग की KYC नहीं की तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) अपडेशन पूरा करने की समय- सीमा बढ़ाकर 29 फरवरी 2024 कर दी है. यानि वाहन चालकों को एक महीने का समय और मिल गया है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

FasTag

इस तारीख तक करें अपडेशन

NHAI ने कहा है कि वाहन चालक किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अपने फास्टैग की KYC अपडेट ज़रुर करें. वरना 29 फरवरी के बाद आपका Fastag काम करना बंद कर देगा. हाइवे अथोरिटी ने वाहन चालकों ने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा करें अन्यथा वाहन चालकों को चार गुणा तक टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए NHAI ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है. इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जोड़ने को हतोत्साहित करना है.

इन आसान तरीकों से करें KYC

  • सबसे पहले आप fastag.ihmcl.com पर जाएं, इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से Login करें.
  • इसके बाद, डैशबोर्ड मेन्यू में माय प्रोफाइल विकल्‍प दिखेगा, इसे ओपन करें.
  •  माय प्रोफाइल ऑप्शन में KYC सब- सेक्शन में जाएं, जहां पर जरूरी जानकारी जैसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और फोटो अपलोड करें.
  • इसके बाद सब्मिट कर दें. इस तरह KYC हो जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit