नितिन गडकरी ने जनता के हित में लिया बड़ा फैसला, अब कार में होंगे 6 एयरबैग

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब से कारों में 6 एयरबैग जरूरी कर दिए गए हैं. इस मामले में गडकरी ने कार निर्माता कंपनियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कंपनी एक्सपोर्ट करने के लिए कार बनाती है तो उसमें 6 एयरबैग देती है. वहीं जब देश में इस्तेमाल के लिए कार बनाई जाती है तो उसमें केवल चार एयरबैग ही लगाए जाते हैं. क्या गरीबों के जीवन की कीमत नहीं है?

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

nitin

एक एयरबैग की कीमत हो 900 रुपए

हाल ही में, एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि कंपनियां तर्क देते हैं कि ज्यादा एयरबैग लगाने से कार की कीमत बढ़ जाती है. उन्होंने आगे कहा कि कार में एक एयरबैग लगाने की कीमत 900 रुपए तक की जा सकती है.

कार में 6 एयरबैग अब अनिवार्य

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब से कार में 6 एयरबैग लगाना आनिवार्य होगा और इस पर काम किया जा रहा है. गौरतलब है कि गडकरी काफी लंबे समय से गाड़ियों में 6 एयरबैग लगाने की वकालत कर रहे थे. इस मामले में गडकरी ने संसद में भी आवाज उठाई थी. बता दें कि, नितिन गडकरी ने ये फैसला टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद लिया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हर साल पांच लाख से ज्यादा ऐक्सिडेंट

गौरतलब है कि भारत दुनिया का दुसरा सबसे बड़ा रोड नेटवर्क वाला देश बन गया है, लेकिन अभी भी हार साल यहां पांच लाख से ज्यादा ऐक्सिडेंट होते हैं. जिनमें डेढ़ लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवा देते हैं. इनमें से ज्यादातर की उम्र लगभग 18 से 34 साल के बीच होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit