नई दिल्ली | मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. नोएडा मेट्रो ने 10 दिनों के लिए कैंप लगाकर यात्रियों को मुफ्त मेट्रो कार्ड देने का फैसला लिया है. नोएडा मेट्रो की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्ड का नाम सिटी वन होगा जो यात्रियों को बिल्कुल मुफ्त में प्रदान किए जाएंगे. इसके माध्यम से यात्री फ्री में मेट्रो सफर का आनन्द उठा सकेंगे.
रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 26 जनवरी 2023 को आजादी का अमृत महोत्सव और एक्वालाइन के सफल व्यवसाय संचालन की चौथी वर्षगांठ सेलिब्रेट कर रहा है. इस अवसर पर नोएडा मेट्रो की ओर से 10 दिन का स्मार्ट कार्ड मुफ्त में जारी करने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत यात्री बिना कोई पैसा दिए मेट्रो में सफर कर सकेंगे.
आगे उन्होंने जानकारी दी कि नि:शुल्क स्मार्ट कार्ड जारी करने के लिए एक विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के सहयोग से इस कैंप को आयोजित किया जाएगा. इस अभियान में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो स्टेशनों पर 26 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 (10 दिन) तक एसबीआई को- ब्रांडेड ‘CITY 1’ कार्ड बिना किसी लागत प्रदान करेगा.
प्रबंध निदेशक ने आगे कहा कि हम यात्रियों से इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने और इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध करते हैं. इससे डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती मिलेगी और कार्ड के उपयोग में वृद्धि होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!