आज से फोन पर नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज, जानें कारण

नई दिल्ली । भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की तैयारियां तेज हो गई हैं. 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण के इस अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है. इसके साथ ही आज से आपको आपके मोबाइल फोन पर कॉल करते समय शुरुआत में अमिताभ बच्चन की जागरूक करने वाली आवाज सुनाई नहीं देगी.

दरअसल, शुक्रवार से ही अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनाई देने वाली कॉलर ट्यून बदल जाएगी. आज से मोबाइल फोन पर वैक्सीनेशन से संबंधित कॉलर ट्यून सुनाई देगी. इस कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन अपनी आवाज से जनता को वैक्सीनेशन के संबंध में जागरूक करेंगे.

AMITAB

पहले सुनाई देती थी यह कॉलर ट्यून

इस कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन यह संदेश दे रहे हैं कि “नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है. कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें. इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना. याद रखिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी. खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर हैल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें.”

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

1 दिन में 100 लोगों का होगा टीकाकरण

आपको बता दें कि 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर एक सत्र में हर रोज ज्यादा से ज्यादा 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सभी राज्यों को सलाह दी गई है कि 10 फीसदी रिजर्व अथवा अनुप्रयुक्त टिको का ख्याल रखा जाए और एक सत्र में 1 दिन में 100 लोगों का टीकाकरण किया जाए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

टीकों की इतनी खुराक कराई गई है उपलब्ध

मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी टीकाकरण केंद्र पर हड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. इसलिए 1 दिन में अधिक लोगों को ना बुलाने की सलाह दी जाती है. केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को टीकाकरण केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाने की सलाह दी गई है. आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीकों से टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी. मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा खरीदी गई कोवैक्सीन की 55 लाख खुराक और कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को डेटाबेस में उपलब्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपात में बाटी गई है. अधिकारियों के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की 1.1 करोड़ खुराक पूरे देश में 60 भंडारण केंद्रों में पहुंचा दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit