प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, अब 6 महीने से कम सर्विस वालों को भी मिलेगा यह लाभ

नई दिल्ली | प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में कर्मचारी पेंशन योजना (EPS), 1995 में संशोधन किया है. इस बदलाव के तहत, अब उन कर्मचारियों को भी EPS से विदड्रॉल का लाभ मिलेगा, जिन्होंने 6 महीने से कम समय के लिए इसमें योगदान दिया है यानि कि जिन्होंने 6 महीने से कम समय तक नौकरी की है.

Employees Karamchari

इस संशोधन से हर साल कर्मचारी पेंशन योजना के 7 लाख से ज्यादा ऐसे मेंबर्स को लाभ पहुंचेगा, जो 6 महीने से कम अंशदाई सेवा के बाद योजना छोड़ देते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

EPS में कर्मचारी का योगदान

बता दें कि प्राइवेट सेक्टर में संगठित क्षेत्र के तहत काम करने वाले कर्मचारी भी रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन पा सकें. इसके लिए कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 (EPS) को शुरू किया गया था. EPF स्कीम 1952 के तहत, कर्मचारी के EPF यानि कि एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड में कर्मचारी की ओर से योगदान 12 % होता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

कर्मचारी की ओर से किए जाने वाले 12 प्रतिशत योगदान में से 8.33% EPS में जाता है, जबकि बाकी हिस्से में से EPF में 3.67 प्रतिशत और EDLI में 0.50 प्रतिशत जाता है. कर्मचारी 58 साल की आयु में पहुंचने पर EPS के पैसे से मासिक पेंशन पा सकता है. कर्मचारी के पेंशन अकाउंट में सरकार की ओर से भी योगदान रहता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

परिवार को भी मिलता है लाभ

याद रहे कि एक कर्मचारी की EPS में अधिकतम मासिक योगदान 1,250 रुपये तय है. EPS की एक खासियत यह है कि इसका फायदा केवल कर्मचारी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अगर किसी कारण से EPF मेंबर की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार यानि पत्नी और बच्चों को भी ‘फैमिली पेंशन’ के तौर पर पेंशन का लाभ मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit