नई दिल्ली | अब दिल्ली में बिजली बिल पर सभी को सब्सिडी नहीं मिलेगी. इसके लिए आवेदन करने वालों को ही इसका लाभ मिलेगा. राजधानी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने इसे सही मांग बताते हुए कहा कि सब्सिडी सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जानी चाहिए जिन्हें वाकई इसकी जरूरत है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कुछ लोग मुफ्त बिजली नहीं लेना चाहते हैं. अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे.आप आज से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं”
आवेदन करने के लिए जारी किया गया नंबर
आपको बता दें कि जो लोग आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए भी नंबर जारी किया गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बुधवार से उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उपभोक्ता सब्सिडी लेने के लिए 70113111111 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
कैसे आवेदन कर सकते हैं
जो लोग बिजली सब्सिडी प्राप्त करना जारी रखना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने के लिए एक फॉर्म मिलेगा. इस फॉर्म को भरकर बिजली कार्यालय में जमा कर दें. या फिर आप 70113111111 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं. जिससे आपको फोन पर ही फॉर्म मिल जाएगा.आप इस फॉर्म को भरकर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 3 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपकी मुफ्त बिजली जारी रहेगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 31 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन करने वालों को महीने की सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा. महीने में आवेदन करने वालों को उसी महीने से ही मुफ्त बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हर महीने लोग सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही हर साल यह मौका दिया जाएगा कि जो लोग सब्सिडी वाली बिजली नहीं लेना चाहते हैं, वे मना कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें इसे छोड़ने का विकल्प मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!